उपेंद्र पहले से वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर कार्यरत हैं
Image Source : ADGPI - Indian Army/Facebook भारत के वर्तमान सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है
Image Source : ADGPI - Indian Army/Facebook 30 जून की दोपहर से उपेंद्र द्विवेदी भारतीय सेना की कमान संभालेंगे
Image Source : ADGPI - Indian Army/Facebook उपेंद्र को पीवीएसएम, एवीएसएम और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है
Image Source : File उन्हें 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री (जम्मू और कश्मीर राइफल्स) में नियुक्त किया गया था
Image Source : File उनका जन्म 1 जुलाई, 1964 को हुआ। उन्होंने करीब 40 साल तक अलग-अलग पदों पर काम किया
Image Source : File Next : भारत में किस खदान से निकला था कोहिनूर हीरा?