लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे कम उम्र की सांसद कौन हैं।
Image Source : facebookअगर नही तो कोई बात नहीं, आइए चलिए जानते हैं इस जवाब को
Image Source : Facebookदेश की सबसे कम उम्र की सांसद का नाम संजना जाटव है।
Image Source : Facebookसंजना जाटव राजस्थान की भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ीं और जीतीं।
Image Source : Facebookसंजना जाटव महज 25 साल की उम्र में ही जीत हासिल करने में कामयाब रहीं।
Image Source : facebookसंजना जाटव ने BJP के रामस्वरूप कोली को 51,983 वोटों से मात दी।
Image Source : facebookसंजना पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव में भी चुनावी मैदान में आईं थीं पर उन्हें 403 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
Image Source : FacebookNext : आखिर कौन है TMC की नई सांसद सायोनी घोष?