राहुल कुमार सिन्हा रांची के डिप्टी कमिश्नर यानी डीसी भी हैं।
Image Source : social media राहुल कुमार सिन्हा साल 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
Image Source : social media उन्होंने वर्ष 2011 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में देशभर में 60वीं रैंक हासिल की।
Image Source : social media राहुल सिन्हा पूर्व में आईपीएस अधिकारी भी रह चुके हैं।
Image Source : social media 2009 में उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग में 13वीं रैंक हासिल की थी।
Image Source : social media राहुल ने रांची में उप विकास आयुक्त के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी है।
Image Source : social media वह राज्य में पर्यटन निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
Image Source : social media झारखंड में जन्में और पले-बढ़े राहुल सिन्हा ने अपनी जन्मस्थली को कर्मभूमि बनाया।
Image Source : social media राहुल सिन्हा ने हजारीबाग और बोकारो से शिक्षा ग्रहण की है।
Image Source : social media 2006 में भारती विद्यापीठ से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की।
Image Source : social media राहुल कुमार सिन्हा बहुत ही काबिल आईएएस अधिकारी हैं। वह विद्वान माने जाते हैं।
Image Source : social media Next : यूपी का खाना, जिसका सारा जमाना है दीवाना-आप भी जान लें