राहुल गांधी की आज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा है। इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस में टूट हो गई है
Image Source : Milind Deora/Facebook मिलिंद देवड़ा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और वह शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल होंगे
Image Source : Milind Deora/Facebook कहा जा रहा है कि मिलिंद 2024 का लोकसभा चुनाव मुंबई की दक्षिणी सीट से लड़ना चाहते हैं
Image Source : Milind Deora/Facebook लेकिन इंडी गठबंधन में शामिल शिवसेना UBT इस सीट पर दावा ठोक रही है, कांग्रेस भी इस पर सहमत है
Image Source : Milind Deora/Facebook ऐसे में मिलिंद इस सीट के ना मिलने से नाराज हैं और कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ दिया है
Image Source : Milind Deora/Facebook मिलिंद देवड़ा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरली देवड़ा के बेटे हैं। मिलिंद दक्षिण मुंबई सीट से 2 बार सांसद रह चुके हैं
Image Source : Milind Deora/Facebook मिलिंद इस सीट से 2004 और 2009 में चुनाव जीत चुके हैं। वह मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं
Image Source : Milind Deora/Facebook दक्षिण मुंबई सीट पर मिलिंद के पिता मुरली देवड़ा भी सांसद रह चुके हैं
Image Source : Milind Deora/Facebook Next : बाबरी मस्जिद में प्रकट होने वाली भगवान राम की मूर्ति, देखी है आपने?