यूपी में अभी हाल में ही कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हो गया।
Image Source : X@DMjaunpur सरकार ने 2012 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को नया जिलाधिकारी नियुक्त किया।
Image Source : X@DrDinesh_IAS डॉ. दिनेश चंद्र ने 14 सितंबर 2024 को जौनपुर के डीएम का पदभार संभाल लिया।
Image Source : X@DMjaunpur जौनपुर के डीएम बनने से पहले डॉ. दिनेश चंद्र चीनी उद्योग और गन्ना विकास विभाग में विशेष सचिव के पद पर थे।
Image Source : X@DMjaunpur दिनेश चंद्र की बतौर डीएम यह चौथी पोस्टिंग है। इससे पहले वह सहारनपुर, कानपुर देहात, बहराइच के डीएम रह चुके हैं।
Image Source : X@DMjaunpur दिनेश चंद्र यूपी के ही रहने वाले हैं। वह मूल रुप से बिजनौर जिले के रहने वाले हैं।
Image Source : X@DMjaunpur जौनपुर के डीएम ने चार्ज लेने के बाद कहा कि वह जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचेंगे।
Image Source : X@DMjaunpur दिनेश चंद्र की पहली तैनाती अलीगढ़ के सीडीओ के रूप में 2018 को हुई थी।
Image Source : X@DMjaunpur Next : भारत में अब तक कितनी महिलाएं मुख्यमंत्री रही हैं? देखिए लिस्ट