नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
Image Source : pti अब्दुल्ला के साथ ही पांच अन्य विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।
Image Source : pti नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक सुरेंद्र चौधरी को राज्य का नया डिप्टी सीएम बनाया गया है।
Image Source : PTI सुरेंद्र चौधरी नौशेरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को 7819 वोटों से हराया है।
Image Source : pti चौधरी 2014 के चुनाव में रैना से हार गए थे लेकिन इस बार उन्होंने जीत दर्ज कर बीजेपी को तगड़ा झटका दिया।
Image Source : pti नौशेरा में सुरेंद्र चौधरी और रविंद्र रैना की राजनीतिक दुश्मनी जगजाहिर है। दोनों के बीच 36 का आंकड़ा है।
Image Source : X@Surinderch55 साल 2014 में चुनाव अभियान के दौरान दोनों के बीच हाथापाई तक हुई थी। इसमें रविंद्र रैना घायल हो गए थे।
Image Source : ANI सुरेंद्र चौधरी का जन्म जम्मू के मारह में हुआ था। वह आठवीं पास हैं। उनके पिता का नाम दयाल चंद्र है।
Image Source : X@Surinderch55 सुरेंद्र चौधरी को डिप्टी सीएम बनाकर एनसी ने यह संदेश दिया है कि वह हिंदू-मुस्लिम को लेकर साथ चलेगी।
Image Source : PTI नौशेरा कभी कांग्रेस का गढ़ था फिर बीजेपी ने कब्जा जमाया और अब चौधरी ने यह सीट एनसी के खाते में डाल दी।
Image Source : X@JKNC_ Next : प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की खुशी में वायनाड में लगे पोस्टर, देखें तस्वीरें