कौन हैं डीएम दिव्या मित्तल? इन वजहों से फिर आईं सुर्खियों में

कौन हैं डीएम दिव्या मित्तल? इन वजहों से फिर आईं सुर्खियों में

Image Source : X@dmdeoria

देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।

Image Source : X@divyamittal_IAS

दिव्या मित्तल ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, मेहरौना का औचक निरीक्षण किया।

Image Source : X@dmdeoria

इस दौरान डीएम ने विद्यालय के मेस में खुद जाकर खाना लिया और बच्चों के साथ भोजन किया।

Image Source : X@dmdeoria

डीएम दिव्या मित्तल ने अभी हाल में ही बरहज के एसडीएम को तमीज में रहकर बात करने की हिदायत दी थी।

Image Source : X@divyamittal_IAS

दिव्या ने एसडीएम कहा था कि वह ग्राम प्रधान और अन्य फरियादियों से तमीज से बात करें।

Image Source : X@dmdeoria

दिव्या मित्तल उत्तर प्रदेश कैडर की 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। दिव्या को 68वीं रैंक मिली थी।

Image Source : X@dmdeoria

दिव्या अपने पहले प्रयास में आईपीएस के लिए चुनी गईं। बाद में फिर से परीक्षा देकर उन्होंने आईएएस रैंक हासिल कर ली।

Image Source : X@divyamittal_IAS

उन्होंने आईआईएम बैंगलोर से एमबीए और आईआईटी दिल्ली से बी.टेक किया है।

Image Source : X@divyamittal_IAS

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिव्या मित्तल हरियाणा के रेवाड़ी जिले की रहने वाली हैं।

Image Source : X@dmdeoria

दिव्या के पति गगनदीप सिंह भी आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी।

Image Source : X@dmdeoria

सिविल सेवा में आने से पहले दिव्या लंदन में डेरिवेटिव व्यापारी के रुप में काम कर चुकी हैं।

Image Source : X@divyamittal_IAS

दिव्या मित्तल इसी साल 14 जुलाई को देवरिया की डीएम का पदभार संभाला था।

Image Source : X@dmdeoria

Next : ये हैं भारत की टॉप-5 सबसे घातक मिसाइलें, देखें लिस्ट