कौन हैं धीरज प्रसाद साहू? जिनके घर मिले करोड़ों रुपये

कौन हैं धीरज प्रसाद साहू? जिनके घर मिले करोड़ों रुपये

Image Source : Facebook

धीरज प्रसाद साहू का जन्म 23 नवंबर 1955 को रांची में हुआ था। वो कांग्रेस पार्टी से झारखंड से राज्यसभा सांसद हैं।

Image Source : Facebook

धीरज प्रसाद साहू के पिता का नाम राय साहब बलदेव साहू है। उनकी मां का नाम सुशीला देवी है। साल 1977 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा।

Image Source : Facebook

धीरज साहू के पास बीए की डिग्री है और वो तीन बार के राज्यसभा सांसद हैं। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामें के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 34.83 करोड़ है।

Image Source : Facebook

साल 2009 में पहली बार राज्यसभा में उन्हें भेजा गया था। इसके बाद जुलाई 2020 और मई 2018 में वो झारखंड से राज्यसभा पहुंचे।

Image Source : Facebook

फिलहाल धीरज प्रसाद साहू के घर इनकम टैक्स की रेड चल रही है। जिसमें लगभग 295 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है।

Image Source : Facebook

संभावना जताई जा रही है कि अब भी और कैश बरामद होगा, क्योंकि कई कमरों की तलाशी अभी ली जानी बाकी है।

Image Source : Facebook

Next : जीन्स की जेब में लगे छोटे बटन का ये है असली काम