रामलला की अद्भुत प्रतिमा बनाने वाले कौन हैं अरुण योगीराज?

रामलला की अद्भुत प्रतिमा बनाने वाले कौन हैं अरुण योगीराज?

Image Source : ani

अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित की जाने वाली रामलला की प्रतिमा का चयन हो गया है।

Image Source : ANI

गर्भ गृह में मैसूर के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई 51 इंच की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

Image Source : social media

अरुण योगीराज कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार हैं। वे सुप्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज के बेटे हैं।

Image Source : social media

अरुण योगीराज के परिवार की पांच पीढ़ियां मूर्ति बनाने का काम करती आई हैं।

Image Source : social media

एमबीए की शिक्षा प्राप्त अरुण योगीराज का मन मूर्ति बनाने में ही रमता है। उन्होंने कई प्रतिमाएं बनाईं हैं।

Image Source : social media

अरुण योगीराज ने केदारनाथ में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा बनाई है, जो 12 फ़ीट ऊंची है।

Image Source : social media

अरुण योगीराज ने सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा बनाई है, जो 30 फ़ीट ऊंची है। नेताजी की ये प्रतिमा अमर जवान ज्योति पर मौजूद है।

Image Source : social media

अरुण योगीराज ने रामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा का भी निर्माण किया था।

Image Source : social media

योगीराज अरुण के दादा बसवन्ना शिल्पी को तत्कालीन मैसूर रियासत के राजा का संरक्षण प्राप्त था।

Image Source : social media

Next : किन देशों में सबसे ज्यादा दर्ज हुए हैं कोरोना के मामले, ये हैं टॉप-10 लिस्ट