भारत में देश के अलग-अलग भागों में कई तरह की मिर्च का उत्पादन होता है।
Image Source : Pexels मिर्च के बगैर भारत में खाने की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आपको पता है कि देश में सबसे ज्यादा मिर्च कहां पैदा होती है?
Image Source : Pexels ओडिशा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है और यहां देश की 3.70 फीसदी मिर्च का उत्पादन होता है।
Image Source : Pexels लिस्ट में चौथे नंबर पर कर्नाटक है जो देश के कुल मिर्च उत्पादन में 9.85 फीसदी योगदान देता है।
Image Source : Pexels देश की 15.83 फीसदी मिर्च मध्य प्रदेश में पैदा होती है और यह लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।
Image Source : Pexels दूसरे नंबर पर तेलंगाना है जहां देश की 23.11 फीसदी मिर्च का उत्पादन होता है।
Image Source : Pexels इस लिस्ट में बाजी मारी है आंध्र प्रदेश में जहां देश की 37.35 फीसदी मिर्च पैदा होती है।
Image Source : Pexels ऐसे में देखा जाए तो आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ही देश की आधी से ज्यादा मिर्च पैदा कर देते हैं।
Image Source : Pexels 2021-22 के ये सभी आंकड़े agriexchange.apeda.gov.in वेबसाइट से हैं।
Image Source : Pexels Next : यूपी-बिहार में इस दिन से घना कोहरा, कड़ाके की ठंड