गुजरात में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भारत ही नहीं दुनिया की सबसे ऊंची (790 फीट) मूर्ति है।
Image Source : ANI लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है?
Image Source : pexels.com स्टैच्यू ऑफ बिलीफ जो राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वार में बनास नदी के तट पर स्थित है।
Image Source : Social Media स्टैच्यू ऑफ बिलीफ भारत में दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति है। वहीं, यह दुनिया में भगवान शिव की सबसे ऊंची मूर्ति है।
Image Source : Social Media स्टैच्यू ऑफ बिलीफ 369 फीट लंबी है। मूर्ति का अनावरण 2020 में किया गया था।
Image Source : pexels.com यह प्रतिमा स्टील से बनी है और उस पर कांस्या की प्लेटिंग की गई है।
Image Source : pexels.com स्टैच्यू ऑफ बिलीफ के निर्माण में करीब 5 साल लगे और लगभग 80 करोड़ रुपये की लागत आई।
Image Source : pexels.com Next : जलेबी को संस्कृत में क्या कहते हैं?