भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन-सा है, जानते हैं आप?

भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन-सा है, जानते हैं आप?

Image Source : pexels.com

भारत का सबसे बड़ा मंदिर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में स्थित है।

Image Source : pixabay.com

यहां रंगनाथस्वामी का मंदिर है। द्रविड़ शैली में इस मंदिर का निर्माण हुआ है।

Image Source : Social Media

रंगनाथस्वामी मंदिर की ऊंचाई 236 फीट तक है। इसमें कई छोटे-छोटे मंदिर मौजूद हैं।

Image Source : Social Media

ये पूरा मंदिर 156 एकड़ (करीब 4 KM) तक फैला हुआ है।

Image Source : tiruchirappalli.nic.in

ये मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर होने का भी दावा करता है।

Image Source : pexels.com

वहीं, ISKON की ओर से पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के मायापुर में 2009 से एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

Image Source : pexels.com

ये मंदिर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा वैदिक मंदिर होगा। करीब 28 लाख वर्गमीटर में फैला हुआ है।

Image Source : pexels.com

Next : भारत में इस राजा ने सबसे लंबे समय तक किया था राज, आपने शायद ही सुना होगा नाम