उत्तर प्रदेश के किस जिले को कहते हैं डायमंड सिटी?

उत्तर प्रदेश के किस जिले को कहते हैं डायमंड सिटी?

Image Source : UP tourism

जनसंख्या, फसल उत्पादन समेत कई मामले में उत्तर प्रदेश अव्वल राज्य है।

Image Source : UP Tourism

राज्य में कुल 75 जिले हैं और हर जिले की अपनी-अपनी विशेषता है।

Image Source : PTI

यूपी का एक जिला ऐसा भी है जिसे डायमंड सिटी या हीरे की नगरी कहा जाता है।

Image Source : Pexels

बुंदेलखंड क्षेत्र का बांदा जिला डायमंड सिटी या हीरे की नगरी के नाम से मशहूर है।

Image Source : Indian Railway

बांदा जिला गहरी खदानों के लिए मशहूर है जहां से हीरे निकलते हैं।

Image Source : Pexels

बांदा की खदानों से चट्टानों के रूप में कच्चे हीरे निकाले जाते हैं।

Image Source : Pexels (Representative)

इन चट्टानों या पत्थरों को बाद में काटा जाता है और हीरे को पॉलिश किया जाता है।

Image Source : Pexels

Next : बकरियों के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप, यकीन न हो तो खुद जांच लें