भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का एक गांव है, जहां हर घर में फौजी हैं।
Image Source : Wikipedia दरअसल यह गांव गाजीपुर जिले में पड़ता है, जिसका नाम है गहमर।
Image Source : Rail Info इस गांव की आबादी 1.35 लाख है। यह भारत का सबसे बड़ा गांव है।
Image Source : Wikipedia इसके अलावा गांव में तकरीबन 30 हजार लोग ऐसे हैं जो सेना से लेकर अधिकारी तक रहे हैं।
Image Source : Facebook इस गांव में 15 हजार रिटायर्ड फौजी हैं। वहीं 15 हजार से अधिक लोग सेना में काम कर रहे हैं।
Image Source : PTI इस गांव ने भारतीय सेना में 42 ब्रिगेडियर दिए हैं। वहीं 45 ऐसे लोग हैं जो सेना में कर्नल के पद पर काम कर रहे हैं।
Image Source : PTI Next : जोधपुर के आसमान में गरजे फाइटर जेट्स, तस्वीरें कर देंगी सीना चौड़ा