राजस्थान में सबसे ज्यादा जनसंख्या किस जाति की है?

राजस्थान में सबसे ज्यादा जनसंख्या किस जाति की है?

Image Source : pexels.com

विधानसभा चुनावों में जातियां हमेशा से धर्म पर हावी रहती हैं।

Image Source : pexels.com

राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव है। ऐसे में जाति के अनुसार यहां की अबादी कितनी है, जान लेते हैं।

Image Source : pexels.com

राजस्थान की जनसंख्या में 89% हिंदू, 9% मुस्लिम जबकि 2% अन्य धर्म के लोग हैं।

Image Source : pexels.com

राज्य में अनुसूचित जाति (SC) 18% और अनुसूचित जनजाति (ST) की आबादी 13% है।

Image Source : pexels.com

राजस्थान में जाट समुदाय 12%, गुर्जर और राजपूत समुदाय 9-9 प्रतिशत जबकि ब्राह्मण और मीणा 7-7 प्रतिशत हैं।

Image Source : pexels.com

ये आंकड़े 2011 की जनगणना के अनुसार हैं। 2013 और 2018 के चुनावों के CSDS सर्वेक्षणों के मुताबिक, राज्य में OBC करीब 35-40% हैं और उच्च जातियां 20% से ज्यादा हैं।

Image Source : pexels.com

राजस्थान में संख्यात्मक रूप से सबसे ज्यादा 12% जाट हैं। कुछ खास इलाकों को छोड़कर जाट ओबीसी में आते हैं।

Image Source : pexels.com

राजस्थान की आबादी में 9% मुस्लिम हैं। इनमें से आधे ऊंची जाति के मुस्लिम बताए जाते हैं।

Image Source : pexels.com

Next : आसान नहीं ED के शिकंजे से बचना, ये बड़े नेता खा चुके जेल की हवा