समुद्र में सबसे गहरी जगह कहां है? माउंट एवरेस्ट भी डूब जाएगा

समुद्र में सबसे गहरी जगह कहां है? माउंट एवरेस्ट भी डूब जाएगा

Image Source : Pexels

समुद्र के कई ऐसे रहस्य हैं जिनका इंसान आज तक पता नहीं लगा पाए हैं।

Image Source : Pexels

आइए आज जानते हैं समुद्र के भीतर सबसे गहरी जगह के बारे में।

Image Source : Pexels

वुड्स होल ओशनग्राफिक की मानें तो समुद्र की गहराई औसतन करीब 12 हजार फीट है।

Image Source : Pexels

अगर इसके सबसे गहरे हिस्से की बात करें तो इसे चैलेंजर डीप कहा जाता है।

Image Source : Pexels

समुद्र के इस चैलेंजर डीप की गहराई करीब 36 हजार फीट है।

Image Source : Pexels

चैलेंजर डीप प्रशांत महासागर में मारियाना ट्रेंच के दक्षिणी छोर पर स्थित है।

Image Source : Pexels

आपको बता दें कि दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 29002 फीट है।

Image Source : Pexels

Next : भारत का वह स्थान जहां सबसे पहले सबेरा होता है