दिल्ली या नोएडा, कहां के लोग ज्यादा कमाते हैं?

दिल्ली या नोएडा, कहां के लोग ज्यादा कमाते हैं?

Image Source : pixabay.com

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पर कैपिटा इनकम दिल्ली से ज्यादा है।

Image Source : pixabay.com

ऐसे में नोएडा में रहने वाले दिल्ली के लोगों के मुकाबले ज्यादा कमाते हैं।

Image Source : pixabay.com

डेक्कन हेराल्ड के अनुसार, नोएडा में रहने वाले एक शख्स की सालाना आय 8.45 लाख रुपये के करीब है।

Image Source : pixabay.com

उत्तर प्रदेश की स्टेट जीडीपी में नोएडा सबसे ज्यादा हिस्सा देने वाला दूसरा जिला है।

Image Source : pixabay.com

पार्लियामेंट्री रिसर्च सर्विस के अनुसार, 2024 में यूपी की स्टेट जीडीपी 24,99,076 करोड़ रुपये है।

Image Source : pixabay.com

उत्तर प्रदेश की स्टेट जीडीपी में नोएडा की हिस्सेदारी कुल 10 फीसदी है।

Image Source : pexels.com

दिल्ली की बात करें तो यहां पर कैपिटा इनकम 4.61 लाख है।

Image Source : pixabay.com

दिल्ली सीएम आतिशी ने बताया कि 2024 में दिल्ली की कुल जीडीपी 11,07,746 करोड़ रुपये है।

Image Source : PTI

Next : Mahakumbh 2025: प्रयागराज जाने से पहले टेंट की बुकिंग कैसे करें?