धरती पर कैसे आया खच्चर?

धरती पर कैसे आया खच्चर?

Image Source : Pexels

खच्चर धरती पर प्रकट नहीं हुआ। बल्कि खच्चर नर गधे और मादा घोड़े की संतान होता है।

Image Source : Pexels

नर गधे और मादा घोड़े से जन्मे खच्चर 99.9 फीसदी तक बांझ होते हैं। यानी ये बच्चे पैदा नहीं कर सकते हैं।

Image Source : Pexels

खच्चर गधे और घोड़े की तुलना में ज्यादा ताकतवर होते हैं। इसलिए सामान ढुलाई में इनका ज्यादा इस्तेमाल होता है।

Image Source : Pexels

खच्चर गधे और घोड़े की तुलना में कम खाना खाता है और अधिक समय तक जीवित रहता है।

Image Source : Pexels

गधों की तुलना में खच्चर को ज्यादा दिमाग वाला और कम जिद्दी माना जाता है।

Image Source : Pexels

खच्चरों का वजन आमतौर पर 800-1000 पाउंड के बीच होता है।

Image Source : Pexels

Next : गांधी परिवार ने बनाई दूरी... अनंत अंबानी की शादी में पूरे परिवार के साथ पहुंचा ये 'कांग्रेसी' नेता