ताजमहल बनाने के लिए संगमरमर कहां से आया था?

ताजमहल बनाने के लिए संगमरमर कहां से आया था?

Image Source : Reuters

आगरा में स्थित ताजमहल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है।

Image Source : UP Tourism

हर साल लाखों की संख्या में लोग ताजमहल का दीदार करने आते हैं।

Image Source : UP Tourism

क्या आप जानते हैं- ताजमहल के लिए खूबसूरत संगमरमर कहां से आया था?

Image Source : ANI

ताजमहल को खूबसूरत बनाने वाला संगमरमर राजस्थान के मकराना से आया था।

Image Source : PTI

सफेदी के लिए प्रसिद्ध मकराना के मार्बल को विश्व की सबसे उत्कृष्ट श्रेणी में गिना जाता है।

Image Source : Facebook (AshwiniMarbles)

राजस्थान स्थित मकराना के मार्बल को ग्लोबल हेरिटेज में भी शामिल किया गया है।

Image Source : Facebook (AshwiniMarbles)

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में भी मकराना के मार्बल का प्रयोग हो रहा है।

Image Source : Social Media

Next : ट्रेन का टिकट किसी दूसरे को ट्रांसफर करना चाहते हैं? इन स्टेप्स से हो जाएगा