देश में जब भी किसी अपराधी का एनकाउंटर होता है तो मन में पहला ख्याल यह कभी न कभी तो जरूर आया होगा कि आखिर पहली बार एनकाउंटर कब और किसका किया गया था।
Image Source : Facebook 11 जनवरी 1982 को पहली बार मुंबई के वडाला कॉलेज में एनकाउंटर की घटना को अंजाम दिया गया था।
Image Source : Facebook इस दौरान एक माफिया डॉन का एनकाउंटर किया गया था जिसकी दुश्मनी दाऊद इब्राहिम से थी।
Image Source : Facebook दरअसल वडाला कॉलेज में कुख्यात डॉन मान्या सुर्वे का एनकाउंटर किया गया था, जो कि दाऊद का जानी दुश्मन था।
Image Source : Facebook मान्या सुर्वे के एनकाउंटर पर एक फिल्म भी बनी है जिसका नाम है शूटआउट एट वडाला।
Image Source : Facebook इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने मान्या सुरवे का किरदार निभाया है जिसे पुलिस इंस्पेक्टर बने अनिल कपूर गोली मारते हैं।
Image Source : Facebook Next : 'रामायण' है इस देश की राष्ट्रीय पुस्तक, भारत समझने की भूल मत करना