देश को नया संसद भवन मिलने के बाद लोगों के मन में सवाल है कि अब पुराने संसद भवन का क्या होगा?
Image Source : File केंद्र सरकार ने बताया कि नई संसद के उद्घाटन के बाद पुराने संसद भवन की इमारत को संरक्षित किया जाएगा।
Image Source : File मार्च 2021 में सरकार ने राज्यसभा को बताया था कि नई संसद बनने के बाद पुरानी संसद की मरम्मत की जाएगी।
Image Source : File केंद्र सरकार के मुताबिक पुराना संसद भवन एक संग्रहालय के रूप में तब्दील किया जाएगा।
Image Source : File जब पुरानी संसद को संग्रहालय में तब्दील कर दिया जाएगा तो विजिटर्स लोकसभा चैंबर में भी बैठ सकते हैं।
Image Source : File इसके अलावा रिनोवेशन के तहत पुराने संसद भवन को आधुनिक सुविधाओं से भी लैस किया जाएगा।
Image Source : File बताया गया है कि पुरानी संसद के एक हिस्से को म्यूजियम बनाया जाएगा जहां आम लोग घूमने जा सकते हैं।
Image Source : File सरकार ने साफ किया है कि पुराने संसद भवन को गिराया नहीं जाएगा बल्कि इसका संरक्षण किया जाएगा।
Image Source : File Next : आरएसएस के तृतीय वर्ष संघ शिक्षा वर्ग का समापन समारोह