स्ट्रीट डॉग, पागल कुत्ते या किसी पालतू कुत्ते ने यदि आपको काट लिया है तो आपको क्या करना चाहिए।
Image Source : File Photo कुत्ते के काटने के बाद या तो आप सरकारी अस्पताल जाएं या फिर नजदीकी क्लिनिक का रुख करें।
Image Source : Facebook सरकारी अस्पताल में 1 रुपये की पर्ची पर आपको एंटी रेबीस वैक्सीन की 3 खुराक इंजेक्शन के जरिए दी जाएगी।
Image Source : File Photo अगर आप प्राइवेट क्लिनिक में जाते हैं तो आपको कुछ पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। अमूमन वैक्सीन की एक शीशी 300-400 रुपये की आती है।
Image Source : Facebook प्राइवेट क्लीनिक में 4-5 बार इंजेक्शन लगवाने के लिए आपको जाना होगा। हालांकि एंटी रेबीस इंजेक्शन लगने के बाद आपको खान-पान में खट्टे पदार्थों को खाने से बचना होगा।
Image Source : File Photo सरकारी और प्राइवेट क्लीनिक या अस्पताल में इलाज दोनों में एक जैसा ही होता है, केवल खर्चे का फर्क आ जाता है। हालांकि स्वास्थ्य ज्यादा जरूरी है इस लिहाज से अपने आसपास जो मौजूद हो उसका चयन करें।
Image Source : Facebook Next : राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की शादी आज, जानें उनकी एजुकेशन और संपत्ति के बारे में