भारत की राजधानी दिल्ली देश के बदले हुए इतिहास की सदियों से साक्षी रही है।
Image Source : Pexelsइस शहर ने तमाम उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन सदियों की यात्रा में अपना महत्व बरकरार रखा है।
Image Source : Pexelsदिल्ली में अलग-अलग धर्मों के लोग मिल-जुलकर रहते हुए देखे जा सकते हैं।
Image Source : Pexelsलेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली में किस धर्म के लोग कितने प्रतिशत हैं? हम बताते हैं।
Image Source : Pexelsदिल्ली की जनसंख्या में बौद्ध आबादी 0.11 फीसदी की हिस्सेदारी रखती है।
Image Source : Pexelsदिल्ली में ईसाई भी अच्छी-खासी संख्या में हैं और कुल जनसंख्या में 0.87 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं।
Image Source : Pexelsजैन धर्म की बात करें तो दिल्ली की कुल आबादी में इस समुदाय का हिस्सा 0.99 फीसदी है।
Image Source : Pexelsदिल्ली की कुल आबादी में सिख धर्म के अनुयायियों की संख्या 3.40 फीसदी है और ये तीसरे नंबर पर हैं।
Image Source : Pexelsदिल्ली की आबादी में 12.86 फीसदी की हिस्सेदारी के साथ मुसलमान दूसरे नंबर पर हैं।
Image Source : Pexelsदिल्ली में हिंदुओं की आबादी कुल जनसंख्या का 81.68 फीसदी है और ये लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
Image Source : Pexelsदिल्ली में अन्य धर्मों को मानने वाले लोग 0.01 फीसदी और इस बारे में कुछ न बताने वाले लोग 0.08 फीसदी हैं।
Image Source : Pexelsआंकड़ों साफ कहते हैं कि दिल्ली में अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग अच्छी-खासी संख्या में हैं।
Image Source : Pexelsये सभी आंकड़े 2011 की जनसंख्या पर आधारित हैं। देश में आखिरी जनगणना तभी हुई थी।
Image Source : PexelsNext : दुनिया के इस शहर में नहीं खा सकते नॉनवेज