ट्रेन से यात्रा के दौरान कई रेलवे स्टेशनों पर जंक्शन, टर्मिनल और सेंट्रल जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।
Image Source : PTI क्या आपको इन तीनों के बीच का अंतर पता है। क्योंकि यह काफी काम की जानकारी है।
Image Source : PTI जिस भी रेलवे स्टेशन के नाम में टर्मिनल लिखा होता है, उसका मतलब है कि ट्रेन यहां से आगे नहीं जाती है।
Image Source : Facebook जिन स्टेशनों के नाम के बाद जंक्शन लिखा होता है, उसका मतलब होता है कि वहां से दो से ज्यादा ट्रेन के रूट निकल रहे हैं।
Image Source : Facebook जिस स्टेशन के नाम के बाद सेंट्रल लिखा होता है, उसका मतलब है कि वहां एक साथ कई और ट्रेनें आती और जाती हैं।
Image Source : Facebook जिस स्टेशन के नाम में कैंट लिखा होता है, उसका मतलब है कि वह स्टेशन किसी सैन्य एरिया, छावनी के करीब स्थित है।
Image Source : Facebook Next : इन राज्यों में हैं सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें, जीतने वाले की सरकार पक्की