ट्रेन में हर दिन लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं। इस दौरान टिकट चेक करने के लिए एक रेलवे कर्मचारी जरूर आता है
Image Source : Pixabay फिर जब हम ट्रेन से बाहर प्लेटफॉर्म पर उतरते हैं, तो वहां भी एक रेलवे कर्मचारी टिकट चेक कर रहा होता है
Image Source : Pixabay ऐसे में हम अक्सर कंफ्यूज हो जाते हैं कि टीसी और टीटी कौन है और उनमें क्या फर्क है
Image Source : Pixabay टीसी और टीटी रेलवे के वाणिज्य विभाग के अंतर्गत आते हैं
Image Source : Pixabay टीटीई (टीटी) को ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर कहते हैं और उनका काम ट्रेन के अंदर यात्रियों की टिकट चेक करना होता है
Image Source : Pixabay वहीं टीसी को टिकट कलेक्टर कहते हैं और उनका अधिकार प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक करने का होता है
Image Source : pixabay Next : दुनिया में सबसे धीमा है इन शहरों का ट्रैफिक, भारत के भी 2 शहर लिस्ट में शामिल