भारत के बंटवारे से पहले अमृतसर और लाहौर पंजाब प्रांत के 2 सबसे मशहूर शहर थे।
Image Source : Pexelsबंटवारे के बाद दोनों शहरों के बीच एक ऐसी दीवार आ गई जिसे लांघना आसान नहीं रहा।
Image Source : PTIअमृतसर में सिख धर्म के अनुयायियों के सबसे पवित्र स्थानों में से एक स्वर्ण मंदिर स्थित है।
Image Source : Pexelsलाहौर में भी आपको एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक इमारतें देखने को मिल जाएंगी।
Image Source : Pexelsदोनों शहरों के बीच में दूरी कोई ज्यादा नहीं है लेकिन आपको इमारतों में बड़ा अंतर नजर आएगा।
Image Source : Pexelsअमृतसर और लाहौर, दोनों ही शहरों की दुनियाभर में आज अपनी अलग पहचान है।
Image Source : Pexelsआइए, अब आपको यह भी बता देते हैं कि इन दोनों शहरों के बीच की दूसरी कितनी है।
Image Source : Pexelsलाहौर और अमृतसर के बीच सड़क मार्ग से दूरी करीब 59 किलोमीटर है।
Image Source : Pexelsवहीं, अमृतसर और लाहौर के एयरपोर्ट्स के बीच की दूरी मात्र 43 किलोमीटर है।
Image Source : Pexelsहालांकि, दोनों शहरों के मध्य से इनके बीच की हवाई दूरी करीब 50 किलोमीटर है।
Image Source : PexelsNext : रूस का Su-57 लड़ाकू विमान कितना ताकतवर है? भारत को हुआ ऑफर