रसगुल्ला देश के कोने-कोने में हर शादी व समारोहों में बनवाया जाता है।
Image Source : Pexelsछेने और चीनी के रस से बनने वाले इस मिठाई को भारत में खासा पसंद किया जाता है।
Image Source : Pixabayहालांकि पश्चिम बंगाल और ओडिशा के बीच इस मिठाई को लेकर कुछ विवाद है।
Image Source : Wikipediaदोनों राज्यों का कहना है कि रसगुल्ला उनकी मिठाई है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग कभी कभार भिड़ते रहते हैं।
Image Source : Wikipediaओडिशा में इस मिठाई को खीरमोहन और पश्चिम बंगाल में इसे रोशोगुल्ला कहा जाता है।
Image Source : Wikipediaलेकिन नेपाल में इस मिठाई को रसभरी या रसबरी कहा जाता है।
Image Source : WikipediaNext : दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली बेस्ट ट्रेनों की लिस्ट