डिजिटल युग में हर कोई स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर रहा है।
Image Source : Freepik बिना स्मार्ट फोन के किसी का जीवन नहीं चल रहा है।
Image Source : Freepik स्मार्ट फोन के आ जाने के बाद से अब लोगों के पास खुले पैसे तक नहीं होते हैं।
Image Source : File Photo सभी लोग अपनी जेब से स्मार्ट फोन निकाल कर ऑनलाइन पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन कर देते हैं।
Image Source : Freepik इस तरह QR कोड स्कैनर लोगों की जीवन का हिस्सा बन चुका है।
Image Source : Freepik कभी आपने सोचा है कि इस QR कोड का फुल फॉर्म क्या है?
Image Source : Freepik QR कोड का फ़ुल फ़ॉर्म 'क्विक रिस्पॉन्स कोड' (Quick Response Code) है।
Image Source : Freepik यह एक तरह का बारकोड है। इसे डिजिटल डिवाइस यानी स्मार्ट फोन से स्कैन किया जा सकता है।
Image Source : Freepik इसे स्कैन करते ही ऑनलाइन पेमेंट हो जाती है। कई QR कोड को स्कैन करने से डिटेल में जानकारी भी मिलती है।
Image Source : Freepik Next : पीएम मोदी के साथ उनकी कार में कौन बैठता है