क्या सच में एलियंस होते हैं, क्या कहता है NASA?

क्या सच में एलियंस होते हैं, क्या कहता है NASA?

Image Source : pixabay.com

एलियंस को लेकर कई तरह की कहानियां सुनने और पढ़ने को मिलती हैं।

Image Source : pixabay.com

एलियंस पर फिल्में भी बन चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हकीकत क्या है?

Image Source : pixabay.com

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, NASA सैड़कों यूएफओ देखे जाने की घटना की जांच कर रहा है।

Image Source : pixabay.com

NASA ने इसके पीछे एलियंस का हाथ होने से इनकार किया है। NASA की ओर से कहा गया है कि आधुनिक तकनीकी का इस्तेमाल कर इसकी जांच करेगा।

Image Source : pixabay.com

NASA ने 36 पन्नों की एक रिपोर्ट तैयार की है। इसके आखिरी पेज पर नासा की तरफ से एलियंस के होने को लेकर खुलासा किया गया है।

Image Source : pixabay.com

इस रिपोर्ट में इस बात से इनकार नहीं किया गया है कि पृथ्वी के वायुमंडल में कोई एलियन टेक्नोलॉजी काम नहीं कर रही है।

Image Source : pixabay.com

Next : कोलकाता पुलिस सफेद रंग की वर्दी क्यों पहनती है?