विमान में शराब पीने के क्या नियम हैं?

विमान में शराब पीने के क्या नियम हैं?

Image Source : pixabay

विदेश जाते वक्त फ्लाइट्स कुछ मुफ्त सर्विस प्रोवाइड करती है ताकि पैसेंजर बाद में उन्हीं की कंपनी को महत्ता दे।

Image Source : pixabay

कई लोगों के मन में ये सवाल होता है कि फ्लाइट में शराब पीने के क्या नियम हैं और शराब की बोतल ले जा सकते हैं या नहीं।

Image Source : pixabay

फ्लाइट में सामान के साथ कोई भी व्यक्ति 5 लीटर तक शराब ले जा सकता है। हालांकि शराब में अल्कोहल की मात्रा 70% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

Image Source : pixabay

अगर ऐसी शराब लेकर जाते हैं, जिसमें अल्कोहल 24% से कम है तो इसकी कोई सीमा नहीं है।

Image Source : pixabay

अब अगर फ्लाइट में शराब परोसने की बात करें तो इंटरनेशनल फ्लाइट्स में ही शराब परोसी जाती है।

Image Source : pixabay

एयर इंडिया की ऑन बोर्ड ड्रिंकिंग पॉलिसी के अनुसार हर किसी को शराब नहीं परोसी जाती है। केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को ही परोसी जाती है।

Image Source : pixabay

ब्रांडी या व्हिस्की जैसी अत्यधिक नशीली शराब है, तो प्रति व्यक्ति केवल एक छोटी बोतल ही परोसी जाती है।

Image Source : pixabay

बीयर है तो 12 औंस, या यदि यह वाइन है तो एक पूरा गिलास परोसी जाती है।

Image Source : pixabay

चार घंटे से कम की उड़ान में दो से अधिक पेय नहीं परोसे जाते। साथ ही प्रत्येक राउंड के बीच तीन घंटे का अंतर होता है।

Image Source : pixabay

Next : एक्टर अल्लू अर्जुन क्यों फंसे मुश्किलों में, क्या है पूरा बवाल? यहां जानिए