मिर्जापुर असल में किन चीजों के लिए फेमस है?

मिर्जापुर असल में किन चीजों के लिए फेमस है?

Image Source : Indian Railway

आजकल सोशल मीडिया पर मिर्जापुर का नाम एक बार फिर से काफी ट्रेंड कर रहा है।

Image Source : UP Tourism

इसका कारण है क्राइम सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का रिलीज होना।

Image Source : Amazon Prime

पर क्या कभी आपने सोचा है कि यूपी का मिर्जापुर असल में किन बातों के लिए प्रसिद्ध है?

Image Source : Indian Railway

मिर्जापुर उत्तर प्रदेश में हस्तनिर्मित कालीनों एवं दरियों का सबसे बड़ा उत्पादक है।

Image Source : mirzapur.nic.in

मिर्जापुर माता विंध्यवासिनी, अष्टभुजा और काली खोह के पवित्र मंदिर के लिए भी प्रसिद्ध है।

Image Source : Social Media

मिर्जापुर में जोगिया दरी झरने की प्राकृतिक सुंदरता लोगों का मन मोह लेती है।

Image Source : UP Tourism

ऐतिहासिक चुनार का किला भी यूपी के मिर्जापुर में ही स्थित है।

Image Source : mirzapur.nic.in

इन सब के अलावा मिर्जापुर अपने गुलाबी बलुआ पत्थर के लिए भी प्रसिद्ध है।

Image Source : ANI

Next : भारत में लोग औसत कितने साल तक जीते हैं?