सड़क हादसों में मरने वालों में भारत अगड़ी देशों की लिस्ट में आता है।
Image Source : Pexelsकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक सड़क हादसे में हर साल 1.78 लाख लोगों की भारत में जान जाती है।
Image Source : PTIनितिन गडकरी के मुताबिक, इनमें से 60 फीसदी पीड़ित 18 से 34 वर्ष की आयु के होते हैं।
Image Source : PTIसड़क हादसों में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है, यहां साल भर में 23 हजार से अधिक लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है।
Image Source : Pixabayइसके अलावा तमिलनाडु में 18 हजार से अधिक, महाराष्ट्र में 15 हजार से अधिक लोग सड़क हादसे में मारे गए हैं।
Image Source : PTIअगर शहरों की बात करें तो दिल्ली में सालाना 1400 से अधिक लोगों की मौत होती है, वहीं दूसरे स्थान पर 915 मौतों के साथ बेंगलुरू है।
Image Source : File PhotoNext : बिहार का सबसे पहला राजा कौन था?