उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में 76वां जिला बनाने का ऐलान कर दिया है।
Image Source : PTI यूपी सरकार ने प्रयागराज जिले के महाकुंभ क्षेत्र को नया जिला घोषित कर दिया है।
Image Source : UPSTDC यूपी के इस नए जिले का नाम 'महाकुंभ मेला जनपद' रखा गया है।
Image Source : FILE महाकुंभ मेला जनपद जिले में पूरे परेड क्षेत्र और 4 तहसीलों के 67 गांवों को जोड़ा गया है।
Image Source : X (@cleanganganmcg) महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रयागराज के तहसील सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना को शामिल किया गया है।
Image Source : UPSTDC यूपी के इस नए जिले का गठन महाकुंभ के दौरान प्रशासनिक कार्यों को बेहतर और सुचारू बनाने के लिए किया गया है।
Image Source : X (@cleanganganmcg) जानकारी के मुताबिक, हर बार महाकुंभ के समय इस क्षेत्र को जिला घोषित किया जाता है।
Image Source : X (@cleanganganmcg) आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जाएगा।
Image Source : FILE Next : ये हैं भारत के पांच सबसे गरीब शहर, टॉप पर है ये सिटी