दिल्ली एक ऐसा शहर है जहां आपको विभिन्न भाषाएं बोलने वाले लोग मिलते रहते हैं।
Image Source : Pexels कोई यहां भोजपुरी बोलता दिख जाएगा तो कोई पंजाबी में बात करता नजर आएगा।
Image Source : Pexels उर्दू, राजस्थानी, बंगाली और हरियाणवी बोलने वालों की भी यहां कोई कमी नहीं है।
Image Source : Pexels लेकिन क्या आपको पता है कि दिल्ली में सबसे ज्यादा कौन सी भाषा बोली जाती है?
Image Source : Pexels क्या आप जानते हैं कि उर्दू और पंजाबी में से किस भाषा को बोलने वाले लोग शहर में ज्यादा हैं?
Image Source : Pexels दिल्ली में 0.46 फीसदी लोग राजस्थानी भाषा में बात करते हैं और यह लिस्ट में 10वें नंबर पर है।
Image Source : Pexels शहर में मलयालम बोलने वालों की संख्या कुल जनसंख्या का 0.49 फीसदी है और ये 9वें नंबर पर है।
Image Source : Pexels दिल्ली में तमिल बोलने वालों की आबादी कुल जनसंख्या का 0.53 फीसदी है और इसका नंबर 8वां है।
Image Source : Pexels सातवें नंबर पर हरियाणवी है और इस भाषा में शहर के 0.67 फीसदी लोग बातचीत करते हैं।
Image Source : Pexels मैथिली छठवें नंबर पर है और दिल्ली की 0.73 फीसदी आबादी इस भाषा को बोलती है।
Image Source : Pexels दिल्ली में बोली जाने वाली भाषाओं में बंगाली 1.29 फीसदी के आंकड़े के साथ पांचवें नंबर पर है।
Image Source : Pexels दिल्ली में भोजपुरी बोलने वालों की आबादी कुल जनसंख्या का 1.35 फीसदी है और इसका नंबर चौथा है।
Image Source : Pexels दिल्ली में 5.17 फीसदी लोग उर्दू में बात करते हैं और इसने लिस्ट में तीसरे नंबर पर जगह बनाई है।
Image Source : Pexels दूसरे नंबर पर पंजाबी है और इस भाषा में शहर के 5.20 फीसदी लोग बातचीत करते हैं।
Image Source : Pexels दिल्ली में सबसे ज्यादा 81.27 फीसदी लोग हिंदी में बातचीत करते हैं और यह लिस्ट में नंबर 1 है।
Image Source : Pexels इस तरह देखा जाए तो पंजाबी ने करीबी मुकाबले में उर्दू को पीछे छोड़ दिया है। (आंकड़े 2011 की जनगणना पर आधारित)
Image Source : Pexels Next : ये करेला इतना कड़वा क्यों होता है? जान लीजिए कारण