अखिलेश ने जहां बार-बार बदले उम्मीदवार, वहां क्या रहा रिजल्ट

अखिलेश ने जहां बार-बार बदले उम्मीदवार, वहां क्या रहा रिजल्ट

Image Source : X@samajwadiparty

लोकसभा चुनाव में सपा ने 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार बार-बार बदले।

Image Source : X@samajwadiparty

सपा ने जिन 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले थे उनमें से 7 सीटों पर जीत मिली है। जबकि चार पर हारे हैं।

Image Source : X@samajwadiparty

कन्नौज से तेज प्रताप यादव का टिकट काटकर अखिलेश यादव खुद लड़े और भारी मतों से जीते।

Image Source : pti

मुरादाबाद से रुचिवीरा एक लाख से ज्यादा वोटों से जीती हैं। एसटी हसन यहां से पहले उम्मीदवार थे। नामांकन के बाद उनका टिकट कटा था।

Image Source : ANI

रामपुर में कैंडिडेट बदलना फायदेमंद रहा। नामांकन के आखिरी दिन मोहिबुल्लाह को टिकट मिला और वे जीते भी।

Image Source : X@samajwadiparty

बदायूं से शिवपाल यादव की जगह उनके बेटे आदित्य को टिकट मिला और वे भी चुनाव जीते ।

Image Source : X@socialistaditya

सुल्तानपुर में उम्मीदवार बदलना फायदेमंद रहा। पहले भीम निषाद और बाद में रामभुआल निषाद को टिकट मिला। वह जीते भी।

Image Source : facebook.com/RamBhuwalNishad

संभल में पहले शफीकुर उर रहमान बर्क को टिकट मिला था। बर्क के निधन के बाद उनके पोते को टिकट मिला और वे जीते भी।

Image Source : X@barq_zia

गौतमबुधनगर (नोएडा) में सपा ने दो बार टिकट बदले लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। साढ़े पांच लाख से हार मिली।

Image Source : ANI

मेरठ में दो बार प्रत्याशी बदले गए लेकिन सपा यहां से हार गई। पहले भानु प्रताप, फिर अतुल प्रधान, अंत में सुनीता को टिकट मिला था।

Image Source : ANI

बागपत, बिजनौर और मिश्रिख में भी सपा ने बार-बार प्रत्याशी बदले लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।

Image Source : file

Next : ये हैं देश की सबसे कम उम्र की सांसद