ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो', 2500+ स्टॉल, इस मेट्रो स्टेशन के पास

ग्रेटर नोएडा में शुरू हुआ 'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो', 2500+ स्टॉल, इस मेट्रो स्टेशन के पास

Image Source : UP International Trade Show

25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर 2024 तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज हो गया है।

Image Source : UP International Trade Show

ट्रेड शो में 2500 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं और यहां 70 देशों से लगभग 500 विदेशी खरीदारों के आने की उम्मीद है।

Image Source : UP International Trade Show

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 110,000 वर्ग मीटर से भी बड़े एरिया में ट्रेड शो हो रहा है।

Image Source : UP International Trade Show

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए 70 देशों के लगभग 350 खरीदार रजिस्टर हो चुके हैं।

Image Source : UP International Trade Show

ट्रेड शो में यूपी के मान्यता प्राप्त और गैर-मान्यता प्राप्त उत्पादों, निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं की पूरी सीरीज प्रदर्शित होगी।

Image Source : UP International Trade Show

ट्रेड शो यूपी के सभी स्तर के उद्यमों- सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े के लिए एक सुनहरा प्लेटफॉर्म और अवसर होगा।

Image Source : UP International Trade Show

ट्रेड शो 25-28 सितंबर 2024 तक सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक और 29 सितंबर 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।

Image Source : UP International Trade Show

ट्रेड शो में कारोबारी समय- सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक और सार्वजनिक समय- दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा।

Image Source : UP International Trade Show

दिल्ली से सड़क मार्ग से आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन तक और फिर कनेक्टेड सड़कों के जरिए इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट जा सकते हैं।

Image Source : UP International Trade Show

मेट्रो की एक्वा लाइन सीधे नॉलेज पार्क-2 मेट्रो स्टेशन से जुड़ती है, जो इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट के नजदीक है।

Image Source : UP International Trade Show

Next : बिहार या गुजरात, कहां सख्ती से लागू है शराबबंदी?