मच्छर के मुंह में इंसानों से अधिक होते हैं दांत!

मच्छर के मुंह में इंसानों से अधिक होते हैं दांत!

Image Source : Facebook

एक मच्छर इंसान को.... बना देता है। नाना पाटेकर ने किसी फिल्म में इस डायलॉग को बोला था।

Image Source : PTI

नाना पाटेकर हिंदू-मुसलमान सबके खून का एक रंग लाल भी बता दिया, लेकिन एक चीज बताना भूल गए।

Image Source : Facebook

नाना पाटेकर ये बताना भूल ही गए कि आखिर मच्छर के मुंह में कितने दांत होते हैं।

Image Source : PTI

अगर नाना पाटेकर ने हमें ये बता दिया होता तो हमें पता होता कि आखिर मच्छर इतने जोर से कैसे काटता है।

Image Source : Facebook

खैर, नाना पाटेकर ये बताना भूल गए लेकिन हम बता देते हैं। मच्छर के मुंह में 47 धारदार स्टालेट्स होते हैं और दो ट्यूब्स होते हैं। दांत जैसी कोई चीज नहीं होती है।

Image Source : Facebook

क्योंकि मच्छर सॉलिड भोजन नहीं खाता। उसका आहार तरल होता है। इसी धारदार स्टालेट्स और ट्यूब्स की सहायता से मच्छर जोर से दम लगाकर काटता है।

Image Source : Facebook

Next : MotoGP के ड्राइवरों ने रेसिंग ट्रैक पर खेला क्रिकेट, वायरल हुईं तस्वीरें