यह कोई और नहीं बल्कि ठग बेहराम था.1790 से लेकर 1840 के बीच में कुख्यात रहे ठग बेहराम से अंग्रेज भी घबराते थे
Image Source : FILE ठग बेहराम बेहद ही अनोखे तरीके से शिकार का एक रुमाल की मदद से गला घोंटकर उनकी हत्या कर देता था
Image Source : FILE बेहराम ने अपनी पूरी जिंदगी में 931 लोगों को मौत के घाट उतारा था और उसने इन हत्याओं का जुर्म भी कबूल किया था
Image Source : FILE ऐसा कहा जाता है कि बेहराम एक बार जिस रास्ते से गुजरता था, वहां लाशों की ढेर लग जाता था
Image Source : FILE सैकड़ों हत्याएं करने के बाद अंग्रेजी हुकूमत ने उसे 1840 में फांसी की सजा दी और उस समय वह 75 साल का था
Image Source : FILE Next : दुनिया में रहने के लिए सबसे सस्ते देश कौन से हैं?