शिक्षा व्यक्ति के विकास के लिए बेहद अहम है।
Image Source : pexels.com आजादी के समय भारत की साक्षरता दर 18% थी, जो बढ़कर 74.04% हो गई है।
Image Source : pexels.com लेकिन क्या आपको पता है दुनिया का सबसे पढ़ा-लिखा शख्स कौन है?
Image Source : pexels.com दरअसल, दुनिया के सबसे पढ़े लिखे शख्स राजस्थान के डॉ. दशरथ सिंह शेखावत हैं, जो सिर्फ एक सैनिक थे।
Image Source : pexels.com डॉ. दशरथ सिंह के पास 68 से ज्यादा डिग्रियां और डिप्लोमा हैं। उन्होंने 1988 में ग्रेजुएशन पूरा किया और सेना में बतौर सिपाही शामिल हो गए।
Image Source : Social दशरथ सिंह ने 16 साल तक सेना में सेवा देने के साथ-साथ अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रखी। उन्हें "मॉस्ट क्वालिफाइड सोल्जर ऑफ इंडिया" के खिताब से नवाजा गया।
Image Source : pexels.com उन्होंने तीन विषयों में PhD की है। करीब 14 विषयों में मास्टर्स की डिग्री है। इसके साथ बीए, बीकॉम, बीएजी, बीएड और एलएलबी जैसे कोर्स किए हैं। उन्होंने दर्शन, मेडिकल और पत्रकारिता जैसे क्षेत्रों का भी अध्ययन किया है।
Image Source : pexels.com डॉ. दशरथ सिंह शेखावत को "यूनिवर्सिटी डिग्री ऑफ द वर्ल्ड" से भी नवाजा गया है।
Image Source : pexels.com डॉ. दशरथ सिंह को इंटरनेशल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने "मॉस्ट एजुकेशनली क्वालिफाइड पर्सन" के अवार्ड से नवाजा है।
Image Source : pexels.com Next : हाउलर मंकी के नाम दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड! बंदरों के बारे में ये बातें जानते हैं आप