योगी आदित्यनाथ सरकार में पिछले 6 सालों में राज्य में पुलिस और अपराधियों के बीच 10,000 से ज्यादा एनकाउंटर हुए हैं, जिनमें 63 अपराधी मारे गए हैं।
Image Source : PTI आज उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड अतीक अहमद का बेटा असद UPSTF के साथ एनकाउंटर में मारा गया है।
Image Source : FILE असद के साथ शूटर गुलाम मोहम्मद भी इस एनकाउंटर में मारा गया है।
Image Source : FILE इससे पहले अतीक की गैंग का अरबाज और उस्मान चौधरी भी यूपी पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारे गए थे।
Image Source : CCTV वहीं पिछले साल 28 मई को गाजियाबाद में एक और टॉप अपराधी और बिल्लू दुजाना एनकाउंटर में मारा गया था। इसपर एक लाख का इनाम था।
Image Source : File Photo साल 2022 में वाराणसी में दो लाख का इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू एनकाउंटर में ढेर हुआ था।
Image Source : File pHOTO असद से पहले गैंगस्टर विकास दुबे का एनकाउंटर भी योगी सरकार में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर माना जाता है। विकास दुबे भी UPSTF के हाथों मारा गया था।
Image Source : fILE PHOTO योगी आदित्यनाथ ने क्राइम कंट्रोल के लिए शुरू से ही सख्त रुख अपना रखा है। उनकी इस मामले में जीरो टॉलरेंस नीति कारगर हो रही है।
Image Source : fILE pHOTO Next : वैष्णो देवी की शरण में गडकरी सहित 3 केंद्रीय मंत्री, तस्वीरें आई सामने