ओडिशा के बालासोर में भयावह ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें सैंकड़ों लोगों की जान चली गई।
Image Source : PTI 2 जून को हुआ बालासोर ट्रेन हादसा दुनिया की बड़ी रेल दुर्घटनाओं में शुमार हो गया है।
Image Source : PTI हालांकि, कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां कभी कोई ट्रेन हादसा नहीं हो सकता है।
Image Source : PTI दरअसल, इन देशों में ट्रेन हादसा न होने की वजह यहां रेल का नहीं होना है।
Image Source : PTI यूरोप का छठा सबसे छोटा देश अंडोरा में कभी भी रेलवे नेटवर्क नहीं रहा है।
Image Source : File Photo भूटान के पास भी रेल नेटवर्क नहीं है। पूर्वी तिमोर और कुवैत में भी रेलवे नेटवर्क नहीं है।
Image Source : File Photo लीबिया में पहले रेलवे लाइंस थीं, लेकिन सिविल वॉर के दौरान उन्हें उखाड़ दिया गया।
Image Source : File Photo Next : बेटी के इस कदम से आगबबूला हो गया था मुगल बादशाह शाहजहां, फारसी शख्स को दी थी मौत की सजा