भगवद्गीता के ये श्लोक बदल देंगे आपका जीवन, फिर सफलता होगी मुट्ठी में

भगवद्गीता के ये श्लोक बदल देंगे आपका जीवन, फिर सफलता होगी मुट्ठी में

Image Source : India Tv

आत्मा को न शस्त्र काट सकते हैं, न आग जला सकती है, न पानी उसे भिगो सकता है, न हवा उसे सुखा सकती है। आत्मा अमर है।

Image Source : India Tv

जब-जब धर्म की हानि होती है और अधर्म में वृद्धि होती है, तब-तब मैं (श्रीकृष्ण) धर्म की रक्षा के लिए अवतार लेता हूं।

Image Source : India Tv

सज्जन पुरुषों के कल्याण, अधर्मियों के विनाश और धर्म स्थापना के लिए मैं (श्रीकृष्ण) प्रत्येक युग में जन्म लेता हूं।

Image Source : India Tv

कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, कर्म के फलों पर नहीं। इसलिए फल की चिंता के बगैर कर्म करो।

Image Source : India Tv

युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने पर स्वर्ग मिलेगा। लेकिन विजयी होने पर अर्जुन तुम धरती के सुख भोगोगे। इसलिए उठो और युद्ध करो (यानी कर्म सर्वोपरि है)

Image Source : India tv

क्रोध से मनुष्य की बुद्धि मारी जाती है, जिससे स्मृति भ्रमित हो जाती है। स्मृति-भ्रम के कारण बुद्धि का नाश होता है। इस कारण मनुष्य अपना नाश कर बैठता है।

Image Source : India Tv

Next : राहुल गांधी की ये बातें किसी फ़िल्मी डायलॉग से कम नहीं