भारत मिठाई के शौकीनों का देश है। यहां बहुत सारी मिठाई की दुकानें तो कई सदियों से चली आ रही हैं।
Image Source : File घसीटाराम बजाज ने इस दुकान को सन् 1916 में शुरू किया था। यह दुकान मुंबई में स्थित है।
Image Source : File कोलकाता में स्थित, केसी दास की दुकान सन् 1868 में नोबिन चंद्र दास ने शुरू की थी। वर्तमान में इसे केसी दास चलाते हैं।
Image Source : File लाला कंवर सेन द्वारा सन् 1850 में स्थापित यह दुकान दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित है।
Image Source : File यह दुकान आगरा में स्थित है और ये सन् 1795 में लेख राज भगत ने खोली थी।
Image Source : File इस दुकान की स्थापना 1700 के दशक में फरमजी पेस्टनजी डोटीवाला द्वारा की गई थी और यह गुजरात के सूरत में स्थित है।
Image Source : File Next : देश में नए कानून! रेप, मॉब लिंचिंग जैसे गुनाह में कितनी सजा? यहां जानें