मुगल बादशाह शाहजहां के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह की शादी को मुगल इतिहास की सबसे महंगी शादी में गिना जाता है।
Image Source : lexica.art मुगल काल में इंग्लैंड से भ्रमण के लिए भारत आए पीटर मैंडी ने बताया था कि इस शादी में 32 लाख रुपये खर्च हुए थे।
Image Source : lexica.art इतिहासकार अवीक चंदा बताते हैं कि शहजादे की शादी 1 फरवरी 1633 को हुई, जिसमें 8 दिनों तक मेहमानों ने दावत उड़ाई थी।
Image Source : lexica.art दारा शिकोह की शादी से पहले उनकी मां और शाहजहां की पत्नी मुमताज की मृत्यु हो गई थी।
Image Source : lexica.art शाहजहां की बड़ी बेटी जहांआरा दारा शिकोह से मां की तरह प्रेम करती थीं।
Image Source : lexica.art जहांआरा 'बेगम बादशाह' की भूमिका में थी और उन्होंने अपने भाई दारा की शादी में अपने पास से 16 लाख खर्च किए थे।
Image Source : lexica.art दारा शिकोह की दुल्हन नादिरा बानो ने शादी के मौके पर 8 लाख रुपये का लहंगा पहना था।
Image Source : lexica.art Next : जानिए उन SPG कमांडों के बारे में जो करते हैं प्रधानमंत्री की सुरक्षा