दूसरे जानवरों का खून पीकर जिंदा रहता है यह प्राणी, नाम भी है खतरनाक!

दूसरे जानवरों का खून पीकर जिंदा रहता है यह प्राणी, नाम भी है खतरनाक!

Image Source : Pixabay

फायर ऐंट्स ऐसी चीटियां होती हैं जिनका पूरा झुंड अपने शिकार को एक ही समय पर एक साथ काटता है।

Image Source : Pexels

मडस्किपर मछलियां लोगों को काफी आकर्षित करती हैं क्योंकि ये जमीन पर आराम से दौड़ लगा लेती है।

Image Source : Pixabay

ऑक्टोपस जब गुस्से में होता है तो पत्थर, रेत वगैरह उठाकर एक-दूसरे पर फेंकते हैं, बिल्कुल हममें से कुछ इंसानों की तरह।

Image Source : Pixabay

टर्की गिद्ध खुद के ऊपर पेशाब करते हैं ताकि गर्मियों में खुद को ठंडा रख सकें।

Image Source : Pexels

वैम्पायर बैट दूसरे जानवरों का खून पीकर ही जिंदा रहते हैं। अगर इन्हें 2 दिन तक खून न मिले तो इनकी मौत हो जाती है।

Image Source : Pixabay

हाथी एक ऐसा जानवर है जो अपने परिजनों का पत्तियों और टहनियों आदि से ढंककर अंतिम संस्कार भी करता है।

Image Source : Pixabay

रिसर्च में पता चला है कि इंसानों की तरह कुछ तोते भी अपनी संतानों के नाम रखते हैं।

Image Source : Pexels

Next : डोडा में शहीद होने वाले सेना के जवान किन राज्यों के हैं?