पारले जी कंपनी की शुरुआत 1929 में मोहनलाल दयाल चौहान ने की। पहले इसका नाम House of Parle था।
Image Source : Facebook शुरुआती दौर में इस काम में 12 परिवारों के लोग थे। धीरे-धीरे कर बिस्कुट का व्यापार बढ़ने लगा और इसका नाम पारले रखा गया।
Image Source : Facebook पारले ने फैसला किया कि वो ऐसा बिस्कुट बनाएगी, जिसे आम आदमी भी खरीद सकें।
Image Source : Facebook इस कारण 1938 में पारले ग्लूकोज बिस्किट का उत्पादन शुरू हुा। सस्ता होने के कारण बाजा में पारले ने पकड़ बना ली।
Image Source : Facebook इस बिस्कुट के साथ एक राष्ट्रवादी विचारधारा भी थी कि देश में पहली बार यह बनाया गया है।
Image Source : Facebook पारले केवल कंपनी नहीं बल्कि देश की भी निशानी बन गई है।
Image Source : Facebook Next : मध्य प्रदेश में कितने करोड़ वोटर्स हैं? जानिए नए मतदाताओं की संख्या