भारत का सबसे बड़ा मंदिर तमिलनाडु में तिरूचिरापल्ली जिले के श्रीरंगम में है।
Image Source : ANI श्री रंगनाथस्वामी का मंदिर करीब 4 किलोमीटर में फैला है। इसे हिंदू स्थापत्य शैली में बनाया गया है।
Image Source : X@narendramodi 156 एकड़ में बने इस मंदिर की ऊंचाई 236 फीट तक है।
Image Source : X@narendramodi श्री रंगनाथस्वामी मंदिर दुनिया का भी सबसे बड़ा मंदिर होने का दावा करता है।
Image Source : X@narendramodi यह मंदिर रंगनाथ (भगवान विष्णु का एक रुप) को समर्पित है।
Image Source : ANI मंदिर परिसर में 50 उप मंदिर, 9 पवित्र पूल समेत कई दिलचस्प चीजें हैं।
Image Source : X@narendramodi मंदिर परिसर में 21 रंगीन मूर्तिकला वाले मीनार के साथ प्रवेश द्वार हैं।
Image Source : ANI मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को शयन अवस्था में देखने के बाद गौतम महर्षि ने इसी जगह पर कठोर तपस्या की थी।
Image Source : file Next : महाराष्ट्र में कितने फीसदी लोगों की मातृभाषा उर्दू है?