अमेरिका-ब्रिटेन नहीं... जानिए किस देश ने स्पेस पर भेजा अपना पहला सैटेलाइट?

अमेरिका-ब्रिटेन नहीं... जानिए किस देश ने स्पेस पर भेजा अपना पहला सैटेलाइट?

Image Source : Freepik

स्पेस में सैटेलाइट भेजना अब आम बात हो गई है।

Image Source : Freepik

ज्यादातर सभी देशों ने अपने-अपने सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा हुआ है।

Image Source : Freepik

हर साल काफी संख्या में तरह-तरह के सैटेलाइट लॉन्च किए जाते हैं।

Image Source : Freepik

इन सैटेलाइट का खास काम होता है। इसके पीछे वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत होती है।

Image Source : Freepik

सैटेलाइट के माध्यम से ही आपके फोन में इंटरनेट और टीवी चैनलों का प्रसारण होता है।

Image Source : Freepik

क्या आपने कभी सोचा है स्पेस पर पहला सैटेलाइट कब और किस देश ने भेजा था?

Image Source : File Photo

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स (World of Statistics) ने इसको लेकर एक डेटा जारी किया है।

Image Source : Freepik

स्पेस पर दुनिया में पहला सैटेलाइट सोवियत संघ (Soviet Union) ने साल 1957 में भेजा था।

Image Source : File Photo

अमेरिका ने 1958 और ब्रिटेन ने साल 1962 में स्पेस पर सैटेलाइट भेजा था।

Image Source : File Photo

चीन ने 1970 और भारत ने साल 1975 में अपना पहला सैटेलाइट स्पेस पर भेजा था।

Image Source : File Photo

Next : अपनी कार में पत्नी-बच्चों को भी नहीं बैठा सकते राहुल गांधी-अमित शाह जैसे नेता