संभल के डीएम-एसपी कौन हैं? जानिए इनके बारे में

संभल के डीएम-एसपी कौन हैं? जानिए इनके बारे में

Image Source : X@DmSambhal

संभल में बवाल के बाद डीएम और एसपी की कार्रवाई चर्चा में बनी हुई है।

Image Source : X@DmSambhal

संभल के डीएम डॉ राजेन्द्र पेन्सिया हैं। वह 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

Image Source : sambhal.nic.in

डॉ राजेन्द्र पेन्सिया मूल रूप से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रहने वाले हैं।

Image Source : X@DmSambhal

राजेन्द्र पेन्सिया करियर की शुरूआत टीचर के रूप में की। इसके बाद वह बीडीओ बने

Image Source : X@DmSambhal

राजस्थान लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अच्छे नंबर आने पर वह एसडीएम बन गए।

Image Source : X@DmSambhal

इसके बाद वह यूपीएससी की परीक्षा दी। चार बार फेल होने के बाद 2015 में परीक्षा पास की और आईएएस बन गए।

Image Source : X@DmSambhal

संभल के एसपी का नाम कृष्ण कुमार बिश्नोई (केके बिश्नोई) हैं। वह 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

Image Source : X@Krishan_IPS

कृष्ण कुमार बिश्नोई राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने हैं। उन्होंने कई खुंखार बदमाशों को जेल में डाला है।

Image Source : X@Krishan_IPS

पढ़ाई पूरी करने के बाद कृष्ण कुमार को विदेश में 30 लाख रुपये की सालाना पैकेज में नौकरी मिल गई।

Image Source : X@Krishan_IPS

जेएनयू से एमफिल करने के बाद उन्हें विदेश मंत्रालय में नौकरी मिल गई।

Image Source : X@Krishan_IPS

इसके बाद कृष्ण कुमार बिश्नोई यूपीएससी की तैयारी करने लगे। दूसरे प्रयास में परीक्षा पास की और आईपीएस बन गए।

Image Source : X@DmSambhal

Next : कितना AQI अच्छा और कितना है जानलेवा? यहां समझिए