महाकुंभ के मेले में अगर आप भी दुकान लगाना चाहते हैं तो आपको नियम जरूर पता होने चाहिए।
Image Source : https://kumbh.gov.in दरअसल यूपी सरकार महाकुंभ स्थल पर दुकानों की नीलामी करती है। इसी के जरिए आप दुकानों का लाइसेंस ले सकते हैं।
Image Source : https://kumbh.gov.in नीलामी के वक्त आपको निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड की मूल प्रति और आफिस द्वारा निर्धारित राशि नीलामी से एक दिन पूर्व शाम 5 बजे तक जमा करना होता है।
Image Source : https://kumbh.gov.in राशि जमा करने के बाद आप नीलामी में भाग ले सकते हैं।
Image Source : https://kumbh.gov.in नीलामी से जु़ड़ी अन्य जानकारियां और शर्ते आपको दफ्तर से मिल जाएंगी।
Image Source : https://kumbh.gov.in ऐसे में कुंभ मेले में दुकान लगाने के लिए आपको इस तरीके से लाइसेंस मिल जाएगी।
Image Source : https://kumbh.gov.in Next : भारत की 10 सबसे खूबसूरत रानियां, नाम जानते हैं?